Search

April 21, 2025 11:50 pm

धूमधाम के साथ मनाई गई रामनवमी का त्योहार,भव्य शोभा यात्रा का आयोजन।

पाकुड़िया प्रखंड में रविवार को रामनवमी पर्व धूमधाम से सम्पन्न हो गया। प्रखंड के विभिन्न गाँव में घर घर में बजरंगबली का ध्वज स्थापित किया गया। पाकुड़िया बाजार स्थित हनुमान मंदिर एवं मोंगला बाँध में स्थापित राम, सीता,लक्ष्मण एवं हनुमानजी का पूजन अनुष्ठान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यजमान एवं पुरोहित द्वारा सम्पन्न किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के साथ,आरती वंदना, यज्ञाहुति एवं भजन-कीर्तन किया। इसके बाद प्रसाद वितरण की गयी । मान्यता के अनुसार चैत की नवमी तिथि को ही भगवान राम का जन्म हुआ था। इस तिथि को लोग रामनवमी के रूप में मनाते हैं। पंडित अरुण झा ने बताया कि हनुमान भगवान राम के परम भक्त थे। भगवान राम उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर यह बरदान दिए थे कि मेरे पूजन के साथ तुम्हारी भी पूजा होगी। इसके अलावा फुलझिंझरी, बन्नोंग्राम ,रामघाटी,चौकिसाल, लागडुम,तालवा, राजदाहा, खजुरडंगाल आदि गाँवो में स्थित हनुमान मंदिरों में रामनवमी उत्सव मनाया गया । वहीं संध्याकाल में पाकुड़िया हनुमान मंदिर से भव्य झाँकी के साथ रामनवमी के सोभा जुलूस निकाली गयी, जो पाकुड़िया बजरंगबली मंदिर से प्रारंभ होकर सिद्धू कानू मोड से पाकुड़िया ग्राम का भ्रमण कर पुनः मंदिर पहुंचेगी इसके बाद महाप्रसाद का वितरण होगा। इस जुलूस में पाकुड़िया प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। इस दौरान बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी रोहित गुप्ता, त्रिदीप शील महिला एवं पुलिस बल व एंबुलेंस के साथ मुस्तैद दिखे। समाचार भेजे जाने तक जुलूस प्रारंभ था।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर