Search

September 13, 2025 6:14 pm

पीएम जनमन एवं धरती आबा अभियान का भव्य समापन।

जनजातीय समुदायों को योजनाओं से जोड़ने का लक्ष्य सफलतापूर्वक हुआ पूरा

इकबाल हुसैन

महेशपुर (पाकुड़)। प्रधानमंत्री जनमन और धरती आबा जन भागीदारी अभियान का समापन मंगलवार को महेशपुर प्रखंड के श्रीरामगाड़िया पंचायत में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया गया। मौके पर उपस्थित बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव एवं अंचलाधिकारी संजय सिन्हा का पारंपरिक रूप से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। डॉ. यादव ने जानकारी दी कि यह अभियान 1 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक जनजातीय बहुल क्षेत्रों में विशेष रूप से चलाया गया, जिसका उद्देश्य था कि 50 प्रतिशत या उससे अधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाले गांवों को सरकारी योजनाओं के दायरे में लाकर उनका समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके। इस अभियान के तहत सरकारी योजनाओं की ‘डोर-टू-डोर’ पहुंच सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में आधार पंजीकरण व अपडेट, ई-केवाईसी, आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनवाना, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पोषण अभियान, टीबी मुक्त भारत मिशन, मुद्रा योजना, वन धन योजना, पीएम किसान क्रेडिट कार्ड और मनरेगा जैसी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों को प्रदान किया गया। बीडीओ डॉ. यादव ने कहा कि “इस अभियान का मूल उद्देश्य जनजातीय समाज को सरकारी योजनाओं से जोड़कर उनमें जागरूकता फैलाना और उनके जीवन स्तर में सार्थक सुधार लाना है। शासन की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे और किसी भी लाभुक को अधिकार से वंचित न रहना पड़े। समापन समारोह में बीपीआरओ प्रशंजित मंडल, पंचायत सचिव, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, रोजगार सेवक सहित कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जिसने जनभागीदारी के इस अभियान को पूर्ण सफलता की दिशा में अग्रसर किया।

img 20250715 wa00231588656582534990072
img 20250715 wa00221259298575706499781

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर