Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 7:02 pm

Search
Close this search box.

16 प्रत्याशियों की धड़कनें तेज, यही रात अंतिम यही रात भारी।

राजकुमार भगत

पाकुड़। पाकुड़ विधानसभा का चुनाव 20 नवंबर को तय है। क्षेत्र से 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। प्रत्याशी पूरी गंभीर है? उनकी धड़कनें तेज हो गई है। उनके लिए आज की रात एक एक पल भारी है। पूरी बेचैनी है! जोड़ घटाव गुणा भाग जारी है। खाने नहाने तक को फुर्सत नहीं है। सुबह-सुबह कायकर्ता अपने-अपने बूथ का कमान सम्हाल ले और पूरी ईमानदारी से अपने क्षेत्र में डटे रहे प्रत्याशियों की यह लालसा है। कार्यकर्ता मतदाताओं को चुनाव स्थल तक पहुंचाएं और मतदाता उनके पक्ष में मतदान करें इसके लिए सारे प्रत्याशियों का बैठक का दौर जारी है। कल वोटरों को घर से निकलना कार्यकर्ताओं के लिए यह बड़ा चुनौती है। और इसी को लेकर प्रत्याशी तरह-तरह के अपने कार्यकर्ताओं से विश्लेषण कर रहे हैं। वह किसी भी बात विचार से चूकना नहीं चाहते हैं ताकि पीछे पछताना पड़े। फिलहाल उनकी बेचैनी उनकी धड़कने और इस ठंड के मौसम में पसीने साफ बता रहा है कि वे जीत के लिए कितनी चिंतित है।
16 अभ्यर्थियों के नाम एवं प्रतीक चिन्ह
पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से निशात आलम( कांग्रेस ) का आवंटित प्रतीक हाथ छाप है। अजहर इस्लाम (आजसू) चुनाव चिन्ह केला। अकील अख्तर, (समाजवादी पार्टी ) आवंटित चिन्ह साइकिल । अनंत तुरी, (निर्दलीय) चुनाव चिन्ह एयर कंडीशनर है।मो. अशरफ अली, (आपकी विकास पार्टी ) चुनाव चिन्ह बाल्टी। मोहम्मद हनीफ, (निर्दलीय) चुनाव चिन्ह कांच का गिलास। अशराफुल शेख, (निर्दलीय) चुनाव चिन्ह कोट ।शंभू नंदन कुमार, (शिव सेना) चुनाव चिन्ह प्रेशर कुकर। दीबेन्दु कुमार मंडल, (लोकहित अधिकार पार्टी) चुनाव चिन्ह सेब।प्रदीप कुमार रजक, ( निर्दलीय ) चुनाव चिन्ह प्रेस।हंजेला शेख, (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) चुनाव चिन्ह बक्सा। मुकेश कुमार शुक्ला, (निर्दलीय पार्टी) चुनाव चिन्ह फूलगोभी । हाजी मो तनवीर आलम अंसारी (एआईएमआईएम पार्टी) ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी चुनाव चिन्ह पतंग। संजय कालिंदी, (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया पार्टी) कम्युनिस्ट चुनाव चिन्ह बैटरी टॉर्च। उमर अंसारी, (नवयुवक प्रगतिशील मोर्चा) चुनाव चिन्ह आदमी व पाल युक्त नौका। शेख़ सैफ़ुद्दीन, (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया मार्क्सिस्ट (एम)) चुनाव चिन्ह हथोड़ा हसिया और सितारा है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर