Search

February 10, 2025 9:05 am

लेटबाड़ी बलरामपुर में मां लक्ष्मी की प्रतिमा का धूमधाम से किया गया विसर्जन।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) प्रखंड के लेटबाड़ी बलरामपुर में शुक्रवार को मां लक्ष्मी की प्रतिमा को पूरे गांव भ्रमण कर विसर्जन किया गया।प्रतिमा के अंतिम दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ सड़क किनारे उमड़ी रही. इस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने मां लक्ष्मी को सिंदूर लगाकर और खोईचा भरकर विदाई दी.उधर डीजे और ताशे की धुन पर भक्तगण नाचते गाते गांवों भ्रमण के उपरांत प्रतिमा को धनीडूबा तालाब के जल में विसर्जन कर दिया. जुलूस में विधि व्यवस्था के लेकर पूजा कमेटी काफी चौकस दिखे. मौके पर वकील माल,राजू ठाकुर,मिलन माल,प्रदीप माल,निरंजन माल,दानी मंडल,मनसा माल,जयकुमार माल,अर्जुन माल, टिंकू ठाकुर,समीर माल,लखन साहा,आदि सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे!

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर