सूत्र बता रहे है की पाकुड़ में फर्जी एटीएम टिकट की छपाई और बिक्री का बड़ा नेटवर्क सक्रिय।
बजरंग पंडित
पाकुड़ जिले में फर्जी एटीएम टिकट की छपाई और बिक्री का गोरखधंधा तेजी से फैलता जा रहा है। इसमें हृदय मंडल, तोड़ाई देवा, जेंका शेख (मुफस्सिल सहबजपुर), पिंटू शेख (मालपहाड़ी थाना क्षेत्र), पप्पू भगत, बप्पी, दुलाल और गांगुली जैसे लोगों के नाम प्रमुख रूप से सामने आ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि यह गिरोह न केवल फर्जी टिकट की छपाई कर रहा है, बल्कि जिलेभर में इन्हें बेचने का संगठित नेटवर्क भी तैयार कर चुका है। हृदय मंडल, जेंका शेख,मुफस्सिल थाना, सहबाजपुर और पिंटू शेख खुद फर्जी लॉटरी टिकट छपवाते हैं और अपने एजेंटों के जरिए इन्हें पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र सहित जिले के अन्य हिस्सों में बड़ी आसानी से बेच देते हैं। भोले-भाले लोगों को इनाम का झांसा देकर ठगने का यह खेल लगातार चल रहा है। यह गिरोह झारखंड के अन्य क्षेत्रों तक भी सक्रिय है। टिकट छापने से लेकर उसकी बिक्री तक का पूरा काम सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पप्पू भगत, बप्पी, दुलाल और गांगुली जैसे लोग इस गोरखधंधे का हिस्सा हैं। ये लोग सीधे-सीधे ग्रामीण इलाकों के भोले-भाले नागरिकों को निशाना बनाते हैं। इनाम के लालच में लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं। इस पूरे गोरखधंधे की जानकारी स्थानीय थाना क्षेत्रों को होने की बात कही जा रही है, लेकिन इसके बावजूद कोई सख्त कार्रवाई अब तक नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि जिम्मेदार या तो इस मामले में जानबूझकर चुप हैं या फिर उनकी माफियाओं से मिलीभगत है। फर्जी टिकट के कारण लोगों को बड़ा नुकसान हो रहा है। खासकर ग्रामीण और अशिक्षित लोग इस जाल में फंस जाते हैं। जिले में बढ़ते इस गोरखधंधे से लोगों में रोष है और वे जल्द से जल्द प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पाकुड़ जिले में तेजी से बढ़ रहे इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए तत्काल जांच और कार्रवाई की जरूरत है। दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि जिले में चल रहे इस गोरखधंधे पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।