इकबाल हुसैन
महेशपुर (पाकुड़)। थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव में सोमवार को एक विवाहिता की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मृतका की पहचान काजल कुमारी (उम्र लगभग 22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के धनघारा गांव की रहने वाली थी। घटना को लेकर मृतका की मां कोमोखा देवी ने महेशपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। कोमोखा देवी ने पुलिस को बताया कि बीते 14 जुलाई को दिन में फोन पर सूचना मिली कि उनकी बेटी की तबीयत अचानक खराब हो गई है। जब वे तत्काल बरमसिया स्थित ससुराल पहुंचीं, तो देखा कि बेटी घर के बरामदे में एक चौकी पर मृत पड़ी है और गले पर फांसी के गहरे निशान थे। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी बेटी की हत्या की गई है। मेरे दामाद रवि मड़ैया (उम्र 25 वर्ष), उसके भाई राहुल मड़ैया (उम्र 18 वर्ष) और सास चुआमानी देवी (उम्र 45 वर्ष) ने मिलकर काजल की गला दबाकर हत्या की है। बाद में मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। कोमोखा देवी की तहरीर पर महेशपुर थाना में कांड संख्या 129/2025 के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रक्रिया तेज कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है। मृतका के परिवार वालों ने न्याय की मांग करते हुए दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। महेशपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है हर बिंदु पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।