Search

February 7, 2025 3:39 am

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न।

बिना हेलमेट (चालक एवं सह चालक) के दो पहिया वाहन का परिचालन करने वाले चालकों पर कड़ाई से करायें पालन:-डीसी

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में लाएं तेजी

जिला के सभी दो पहिया शोरूम बिना रजिस्ट्रेशन, बिना नम्बर एवं बिना नम्बर प्लेट के वाहन को सड़क पर परिचालन न करने दें एवं सभी पेट्रोल पम्प नो हेलमेट, नो फ्यूल को लेकर नियमित चलाएं जागरूकता कार्यक्रम।

जिला के सभी पेट्रोल पम्प, शोरूम, सभी छोटे -बड़े संस्थान, बैंक अपने संस्थान के मुख्य गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगाना करें सुनिश्चित:-डीसी।

सतनाम सिंह

उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला सडक सुरक्षा प्रबंधन ने बताया की वर्ष 2024 के माह जनवरी से दिसम्बर बैठक की तिथि तक कुल-81 सड़क दुर्घटना हुए है तथा इन सभी सड़क दुर्घटना में कुल 80 की मृत्यु एवं 25 गभीर रूप से घायल हुए है एवं हिट एंड रन की कुल 19 मामले प्राप्त हुए है एवं इस विश्लेषण से यह ज्ञात हुआ है की पिछले वर्ष की तुलना में वर्तमान वर्ष के माह दिसम्बर 24 तक सभी सड़क दुर्घटना में 10,15 मृत्यु एवं 5 गंभीर रूप से घायल लोग की दर में इजाफा हुआ है। उपायुक्त ने सभी सड़क मार्गो शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से वाहन जांच अभियान को तेजी से चलाने का निर्देश दिया। साथ ही विशेष रूप से दो पहिया वाहन जांच प्रतिदिन हो इसको सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि वाहन जांच के दौरान आमलोगों को बताएं कि हेलमेट, चालक एवं सह चालक के लिए हेलमेट, ट्रिपल राइड, ड्रंक एंड ड्राइव, सीट बेल्ट, मोबाइल फोन एवं अन्य की जांच बहुत जरूरी है। ओवर स्पीडिंग गलत साइड में वाहन चलाना सुरक्षात्मक एवं कानूनी दोनों दृष्टिकोण से गलत है एवं यह कानूनी अपराध तथा मोटर वाहन अधिनियम के धाराओ का उलंघन है। उपायुक्त ने कहा कि लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाएं खास कर के स्कूल, कॉलेज, आम पब्लिक, भीड़ भाड वाले स्थान पर। इसके लिए बैनर, पोस्टर, साइनेज, रम्बल स्ट्रिप आदि लगाने का कार्य करें। सड़क सुरक्षा को लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधि आदि को भी जागरूक करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने सभी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने को निर्देश दिया एवं कहा कि शिक्षकों को, अभिभावकों को भी जागरूक करें, उन्हें सड़क सुरक्षा की जानकारी दें।

जांच के दौरान कई वाहनों पर हुई कार्रवाई

वहीं जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि जिला अन्तर्गत सभी सड़क मार्गो पर वाहन जांच के क्रम मे कुल 21 लाख 28 हजार 121 रुपए की सभी प्रकार के वाहनों पर चालान किया गया जिसमे से कुल 6 लाख 13 हजार 750 रुपए की राशि का फाइन जमा कराया गया है। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बकाया राशि जमा नहीं करने वाले वाहनों को ब्लैकलिस्टेड करते हुए बकायेदार की सूची जिला न्यायलय को भेजें। नगर परिषद क्षेत्र के “नो एंट्री” सीमा प्रारम्भ के अंदर सड़क किनारे लगाये जाने वाले वाहनों पर नो पार्किंग का फाइन पार्किंग वसूल करने,निर्धारित समय सीमा के अंदर ही वाहन का प्रवेश एवं निकास हो तथा नो एन्ट्री का उल्लंघन करने वाले पर निरंतर कार्यवाही की जाए। साथ ही उपायुक्त ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया की जिला अंतर्गत सभी कोल कंपनियों के प्रबंधन को अंतिम निर्देश दिया जाए की कोयला दुलाई के परिवहन में लगे सभी वाहनों में रिफ्लेक्टिव टैप, हेड एंड रियर लाइट, फिटनेस, विजिबिलिटी के साथ प्रदर्शित होने वाले नंबर प्लेट, व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस, ड्राइविंग लाइसेंस हैवी आदि की जांच निरंतर कराई जाए। वहीं कोयला दुलाई के उपयोग में ले जा रहे हैं सभी हाईवे एवं ट्रैकों को ट्रिपाल एवं अन्य से ढककर ही वाहन का परिचालन कराया जाए उल्लंघन करने वाले वाहन एवं वाहन चालक को सीज करने के साथ दंड की राशि भी वसूल की जाए।

हिट एंड रन मुआवजा का अनुपालन मे तेजी लाये एवं गुड सेमेरिटन को करें सम्मानित

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी, चिकित्सक आदि से आपसी समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया। साथ ही गुड सेमेरिटन के प्रोत्साहन एवं जागरूकता हेतु पोस्टर बैनर लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा एंबुलेंस सेवा के तहत सरकारी एवं निजी एम्बुलेंस चालकों एवं दुर्घटना के क्रम में क्विक रिस्पॉन्स हेतु निर्देश दिया गया। जिला अंतर्गत सभी लंबित सड़क दुर्घटना के हिट एंड रन मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने के मामलों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादन करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारीयों को इस प्रकार के संवेदनशील मामलों को कार्रवाई में विलंब ना होने का निर्देश दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर