Search

November 1, 2025 12:27 am

पाकुड़ में “तैयारी जीत की” का नया अध्याय शुरू, एंडवेर अकादमी के तृतीय बैच का डीसी ने किया शुभारंभ।

पाकुड़, जिला प्रशासन पाकुड़ और बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से “प्रोजेक्ट प्रयास – तैयारी जीत की” के तहत एंडवेर अकादमी के तृतीय बैच (2025-26) का शुभारंभ बुधवार को रविन्द्र भवन टाउन हॉल में हुआ। इस मौके पर द्वितीय बैच (2024-25) के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक अनीता पुरती और पचुवाड़ा नॉर्थ कोल माइंस के उप महाप्रबंधक वेनकटा नारायणा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। डीसी मनीष कुमार ने कहा कि एंडवेर अकादमी का उद्देश्य प्रतिभावान और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग और अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराना है, ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें। उन्होंने छात्रों से मन लगाकर पढ़ने और प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधा का पूरा लाभ लेने की अपील की। पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने विद्यार्थियों को लक्ष्य पर फोकस बनाए रखने और नियमित नोट्स बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सफलता के मार्ग में आने वाली बाधाओं को सकारात्मक सोच से पार करना जरूरी है। कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार, बीजीआर कोल माइंस के पीआरओ संजय बेसरा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

img 20250910 wa00192210773332856332404

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर