पाकुड़, जिला प्रशासन पाकुड़ और बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से “प्रोजेक्ट प्रयास – तैयारी जीत की” के तहत एंडवेर अकादमी के तृतीय बैच (2025-26) का शुभारंभ बुधवार को रविन्द्र भवन टाउन हॉल में हुआ। इस मौके पर द्वितीय बैच (2024-25) के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक अनीता पुरती और पचुवाड़ा नॉर्थ कोल माइंस के उप महाप्रबंधक वेनकटा नारायणा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। डीसी मनीष कुमार ने कहा कि एंडवेर अकादमी का उद्देश्य प्रतिभावान और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग और अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराना है, ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें। उन्होंने छात्रों से मन लगाकर पढ़ने और प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधा का पूरा लाभ लेने की अपील की। पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने विद्यार्थियों को लक्ष्य पर फोकस बनाए रखने और नियमित नोट्स बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सफलता के मार्ग में आने वाली बाधाओं को सकारात्मक सोच से पार करना जरूरी है। कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार, बीजीआर कोल माइंस के पीआरओ संजय बेसरा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

 
								


 
															 
							


