पाकुड़, प्रोजेक्ट परख 2.0 के तहत समाहरणालय सभागार में जिले के बीएड प्रशिक्षुओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला आयोजित की गई। उपायुक्त मनीष कुमार और जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उपायुक्त ने प्रशिक्षुओं से कहा कि शिक्षक का आचरण बच्चों पर गहरा असर डालता है, इसलिए अपने आचरण को आदर्श बनाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की विसंगतियां दूर करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं और बच्चों को अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य की शिक्षा देना जरूरी है। उन्होंने प्रशिक्षुओं से जिले के विद्यालयों में जाकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का आग्रह किया, ताकि 2026 बोर्ड परीक्षा में पाकुड़ जिला पूरे राज्य में प्रथम स्थान हासिल कर सके।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
