पाकुड़ | जिला प्रशासन ने कालाजार और मलेरिया पर रोक लगाने के लिए सोमवार से विशेष अभियान शुरू कर दिया। उच्च प्राथमिकता वाले प्रभावित गांवों में केवल उन्हीं घरों को मच्छरदानी दी जाएगी, जहां इंडोर रेजिडुअल स्प्रे (IRS) पूरी तरह किया जा चुका है।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा, IRS और मच्छरदानी वितरण की संयुक्त रणनीति से बीमारी पर असरदार नियंत्रण होगा। स्प्रे से मच्छरों और सैंडफ्लाई की संख्या घटती है, जबकि मच्छरदानी रातभर सुरक्षा देती है। यह सिर्फ सरकारी योजना नहीं, बल्कि जन-अभियान है। उन्होंने बताया कि छिड़काव की गुणवत्ता पर जिला और प्रखंड स्तर से सख्त निगरानी होगी। जिला भीवीडी पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि व्यापक जागरूकता (IEC/BCC) अभियान चल रहा है। पिछले 10 साल के सभी कालाजार मरीजों की सूची फील्ड टीमों को गोपनीय रूप से दी गई है। IRS, मच्छरदानी, सख्त निगरानी, आक्रामक जागरूकता और पुराने मरीजों के फॉलो-अप जैसी बहुस्तरीय रणनीति से मामलों में तेजी से कमी आने की उम्मीद है।


Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।






