एस कुमार
महेशपुर अस्पताल के समीप रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब राजापुर गांव निवासी समर पाल की बाइक से अचानक जहरीला कैरत सांप निकल आया। जानकारी के अनुसार समर पाल अपनी पत्नी, जो स्वास्थ्य सहिया हैं, को अस्पताल छोड़ने जा रहे थे। इस दौरान बाइक पर बैठे उनकी पत्नी ने सांप को देख लिया और घबराकर चलती गाड़ी से कूद पड़ीं। घटना की सूचना तुरंत समर पाल ने वन विभाग के रेस्क्यू टीम के अशराफुल शेख को दी। मौके पर पहुंचे अशराफुल शेख ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को बाइक से सुरक्षित निकाला और उसे जंगल में छोड़ दिया। समय रहते रेस्क्यू होने से बड़ी अनहोनी टल गई।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।






