पाकुड़। जिले में नशे का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को युवा नेता अजहर इस्लाम के जनता दरबार में एक परिवार की दर्दनाक कहानी सामने आई, जिसने हर किसी को झकझोर दिया।
दो बहनें बिलखते हुए आईं और बताया कि उनका बेटा हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थों का शिकार हो गया है। इतना गंभीर मामला कि उसने अपने घर के सोने और बर्तन तक बेच दिए। जनता दरबार में परिवार की पीड़ा सुनकर प्रशासन और समाज की जिम्मेदारी स्पष्ट हो गई। अजहर इस्लाम ने वादा किया कि इस युवक को रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजकर उसका इलाज कराया जाएगा और उसे नशे से मुक्त कर नई जिंदगी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान नशे और नशे के सौदागर की जड़ से सफाई के लिए बेहद आवश्यक है। जिला प्रशासन और समाज के लोगों ने मिलकर कदम उठाने का निर्णय लिया है। जल्द ही नशा छोड़ो अभियान के तहत धरना-प्रदर्शन और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान का उद्देश्य है कि पाकुड़ के हर गाँव में नशे के बढ़ते खतरे को रोका जाए और युवा इस घातक राह से लौटकर अपने परिवार और समाज के लिए सुरक्षित जीवन चुनें।

Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

 
								


 
															 
							


