Search

September 13, 2025 4:01 pm

युवा नेता अजहर इस्लाम का वादा, नशे के जाल से मुक्ति के लिए शुरू होगा नशा छोड़ो जागरूकता अभियान।

पाकुड़। जिले में नशे का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को युवा नेता अजहर इस्लाम के जनता दरबार में एक परिवार की दर्दनाक कहानी सामने आई, जिसने हर किसी को झकझोर दिया।
दो बहनें बिलखते हुए आईं और बताया कि उनका बेटा हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थों का शिकार हो गया है। इतना गंभीर मामला कि उसने अपने घर के सोने और बर्तन तक बेच दिए। जनता दरबार में परिवार की पीड़ा सुनकर प्रशासन और समाज की जिम्मेदारी स्पष्ट हो गई। अजहर इस्लाम ने वादा किया कि इस युवक को रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजकर उसका इलाज कराया जाएगा और उसे नशे से मुक्त कर नई जिंदगी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान नशे और नशे के सौदागर की जड़ से सफाई के लिए बेहद आवश्यक है। जिला प्रशासन और समाज के लोगों ने मिलकर कदम उठाने का निर्णय लिया है। जल्द ही नशा छोड़ो अभियान के तहत धरना-प्रदर्शन और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान का उद्देश्य है कि पाकुड़ के हर गाँव में नशे के बढ़ते खतरे को रोका जाए और युवा इस घातक राह से लौटकर अपने परिवार और समाज के लिए सुरक्षित जीवन चुनें।

img 20250908 wa01062815690569515532239

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर