प्रशांत मंडल
पाकुड़ | आकांक्षी प्रखंड लिट्टीपाड़ा के ग्राम दुमगो में शुक्रवार को “आदि कर्मयोगी अभियान” के तहत ग्राम सभा आयोजित हुई। ग्राम प्रधान मागा पहाड़िया की अध्यक्षता में हुई इस सभा में गांव के विकास का खाका खींचा गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अभियान का मकसद जनजातीय समुदाय को सशक्त करना और योजनाओं में पारदर्शिता लाना है। सभा में उप मुखिया चंद्र देव पहाड़िया, पंचायत सचिव अमित कुमार और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के.सी. दास मौजूद रहे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को मनरेगा, 15वें वित्त आयोग, समाज कल्याण समेत विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। ग्राम सभा में सड़क, पेयजल, सिंचाई, सामुदायिक भवन, कब्रिस्तान और धूमकुड़िया जैसी जरूरतों पर काम करने का फैसला लिया गया। तय हुआ कि इन योजनाओं को 2 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा में औपचारिक रूप से पारित किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों और कर्मियों ने मिलकर गांव के विकास का नक्शा तैयार किया और ग्राम लीडर का चुनाव भी किया। सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

 
								


 
															 
							


