एस कुमार
Also Read: महिला रेलकर्मियों के लिए पाकुड़ स्टेशन पर लगा स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने की जांच।
महेशपुर प्रखंड के श्रीराम गढ़िया गांव के मुखिया मोड में मांझी परगना युवा मोर्चा ग्राम विकास समिति द्वारा सोमवार को फूलों झानो हूल दिवस के उपलक्ष्य में फूलों झांनो हुल दिवस मनाया गया. जहां फूलों झांनो के चित्र पर फोटो पर समाजसेवी दुर्गा मरांडी, भाजपा नेता मोजेश टुडू, पूर्व उप प्रमुख नरेन साह, समाजसेवी जनता किस्कू ने बारी – बारी से फूलों झानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. वही अतिथियों ने फूलों झांनो व सिद्धू कान्हु के जीवनी पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर श्रीराम गढ़िया खेल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर परेश सोरेन, लखीराम मरांडी,मरियम मुर्मू, सुभांति किस्कू, कालिदास टुडू, देवीलाल सोरेन, मीरुलाल मरांडी सहित अन्य मौजूद थे।

Related Posts
Also Read: जल एवं स्वच्छता समिति का बैठक आयोजित।