एस कुमार
महेशपुर थाना क्षेत्र के शहरग्राम गांव के समीप बीते बुधवार को बालू लदा ट्रैक्टर के टक्कर से एक अधेड़ की मौत को लेकर मृतक के पुत्र ने ट्रैक्टर मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वही वादी शहरग्राम गांव निवासी मुकेश साहा ने थाने में दिए गए लिखित शिकायत में बताया है कि उसके पिता प्रेमलाल साहा (50) साइकिल पर सवार होकर दूध बेचने के लिए जा रहा था. इसी दौरान तेजगति व लापरवाही से बालू लदा टैक्टर चालक ने उसके पिता को धक्का मार दिया. घटना से प्रेमलाल साहा की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक के मुकेश साहा ने ट्रैक्टर संख्या जेएच 17 यू 4617 के मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।