Search

October 15, 2025 8:17 pm

महेशपुर में दिनदहाड़े चोरी का प्रयास, ग्रामीणों ने दो चोरों को धर दबोचा।

इकबाल हुसैन

महेशपुर थाना क्षेत्र के दमदमा गांव में रविवार को दिन में चोरी का प्रयास करने वाले दो चोरों को ग्रामीणों ने धर दबोचा। घटना की सूचना पर महेशपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों को गिरफ्तार कर थाने ले गई।।पंचायत समिति सदस्य अजहरूल इस्लाम ने बताया कि रियाजुद्दीन शेख के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया। चोरों ने घर की तलाशी ली, लेकिन केवल 8 हजार रुपये ही चोरी कर पाए। ग्रामीणों की सतर्कता के चलते चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा के प्रति ग्रामीण अधिक सतर्क हो गए हैं।

img 20250921 wa00236661390885954105970

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर