Search

March 27, 2025 5:53 am

थैलेसीमिया पीड़ित नन्हें मासूम क़ो रक्त अधिकोष कर्मचारी ने किया रक्तदान।

सतनाम सिंह

पाकुड़ सदर अस्पताल मे इलाजरत मोहनपुर के रेहाना खातून 8 वर्षीय मासूम बच्ची जो थैलेसीमिया रोग ग्रसित है उन्हें ओ पॉजिटिव ब्लड की जरूरत पड़ी |सदर अस्पताल के डियूटी मे तैनात डॉक्टर ने ब्लड चढ़ाने का सलाह दिया |परिवार वाले काफ़ी खोजबीन की मगर कुछ उपाई नहीं हो पाया फिर परेशानी को देखते हुए पाकुड़ ब्लड बैंक के कर्मचारी नवीन कुमार ने खुद आगे आकर ओ पॉजिटिव रक्त दान |तब जाकर इलाज संभव हो पाया | नवीन कुमार ने कहा रक्तदान करके बहुत ख़ुशी महसूस हो रही है आगे भी रक्तदान करता रहूंगा |जिला पाकुड़ के तमाम संस्था को तहे दिल से धन्यवाद देता हूँ की वे सदस्यों निस्वार्थ सेवा भाव से मानवता का रक्तदान करके दिया करता है |रक्तदान महादान मौक़े पर, फ्रूटी कर्मचारी नविन कुमार एवं पियूष दास मौजूद थे |

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर