Search

December 2, 2025 9:54 pm

दिनदहाड़े दो मंदिरों में चोरी, पुलिस की सुस्ती से चोर बेखौफ।

पाकुड़। घरों में चोरी के बाद अब चोरों ने मंदिरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। तांतीपाड़ा बजरंगी चौक स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। शाम की पूजा की तैयारी करने पहुंचे श्रद्धालु ने देखा कि मंदिर से एमप्लीफायर और तांबे–कांसे के पूजा बर्तन गायब हैं। मंदिर कमेटी के अनुसार लगभग ₹5,000 का एमप्लीफायर, ₹2,200 कीमत का तांबा निर्मित नाग, और ₹6,000 कीमत की जर्मन सिल्वर छतरी चोर उठा ले गए। मंदिर के गेट पूजा के लिए खुले रहने से चोरों ने मौका पाकर सामान चोरी कर लिया। बैठक में निर्णय लिया गया है कि अब मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला लगाया जाएगा। घटना की सूचना अब तक थाने में नहीं दी गई है, जबकि पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों से चोरों की पहचान संभव है। उधर, मंदिर चोरी की दूसरी घटना शनिवार को तांतीपाड़ा दिघी पटाल पार्क के समीप बाबा तारकेश्वर नाथ मंदिर में हुई। यहां से चोर हनुमान जी की प्रतिमा पर चढ़ी चांदी की माला और शिवलिंग के ऊपर लटकती घंटी लेकर फरार हो गए। लगातार हो रही इन वारदातों के बावजूद पुलिस अब तक किसी भी मामले का सुराग नहीं लगा पाई है।

img 20251124 wa00277536513515401099032
img 20251124 wa00264625013000234785446

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर