[ad_1]
रांची. बुधवार को रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक के मामले में तीन पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है. एक एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं. दरअसल बुधवार को प्रधानमंत्री का काफिला जब रेडियम रोड से गुजर रहा था उस वक़्त एक महिला सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए प्रधानमंत्री के गाड़ी के ठीक सामने आ गई थी, जिस कारण काफिला रुक गया था. इसी को लेकर इन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है.
बुधवार की सुबह प्रधानमंत्री का काफिला जब रेडियम रोड से गुजर रहा था उसी वक़्त संगीता झा नामक महिला काफिले के सामने आ गई. संगीता झा नामक यह महिला सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए ठीक प्रधानमंत्री के गाड़ी के सामने आ गई. गनीमत रही कि महिला को चोट नहीं आई. प्रधानमंत्री के काफिले के सामने महिला का इस तरह से आना सुरक्षा की बड़ी चूक है और यही वजह रही कि तमाम वरीय अधिकारी इसे लेकर रेस हो गए और इस मामले की जांच शुरू हुई.
जांच के बाद मामले में कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इन सुरक्षा कर्मियों की कार्य में लापरवाही बरतने की बात सामने आई थी. जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है उनमें उनमे एएसआई अबु जफर, पश्चिम सिंहभूम, हवलदार छोटेलाल टुडू – IRB – 10 और आरक्षी रंजन कुमार – IRB – 10 का जवान शामिल है. पीएम के कारकेड में घुसी महिला को सुरक्षाकर्मियों ने वहां से हटाया जरूर लेकिन एक बड़ा सवाल उठता है कि आखिर सुरक्षा कर्मियों को चकमा देते हुए महिला प्रधानमंत्री की गाड़ी तक कैसे पहुंच गई.
मामले की जांच में तीन पुलिसकर्मी जिसमें एक एएसआई एक हवलदार और एक आरक्षित जवान है, उसे निलंबित किया गया है. दूसरी तरफ महिला से हुई पूछताछ में यह बातें सामने आई है कि महिला घरेलू विवाद से परेशान थी और अपनी पीड़ा और आवेदन प्रधानमंत्री को देना चाहती थी, इसी वजह से वह प्रधानमंत्री के काफिले के सामने आ गई. संगीता से हुई पूछताछ में ये बातें सामने आई हैं.
.
Tags: Jharkhand news, PM Narendra Modi News, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 10:17 IST
[ad_2]
Source link