[ad_1]
आदित्य आनंद/गोड्डा. ठंड में चाय पीने का मजा ही कुछ और है. सुबह-शाम सर्द हवाएं भी चलने लगी हैं. ऐसे में अगर आपको लेमन-टी पीने का मन करे और घर बैठे आपके दरवाजे पर चाय पहुंच जाए तो फिर क्या बात है. गोड्डा में इन दिनों कुछ ऐसा ही हो रहा है. लोगों उनके घर पर सिर्फ 5 रुपये में नींबू चाय मिल रही है. यह चाय नेपाल से आए लोगों द्वारा पिलाई जा रही है.
दर्शल नेपाल से आए विश्वास कुमार ने बताया कि इस नींबू चाय का जबरदस्त स्वाद है. साथ-साथ सेहत के लिए भी काफी लाभदायक है. इस चाय में नींबू , काला नमक, भुना जीरा पाउडर, गोल मैरिज पाउडर, जायफल को पीसकर बनाया गया पाउडर मिलाया जाता है, जो ठंड के दिनों में आपको स्वस्थ रखता है. वहीं लोगों को भी बैठे-बिठाये इस चाय का मजा मिल जा रहा है.
महागामा में चाय की चुस्की ले रहे अमित मंडल ने बताया की वह रोज़ दो बार शाम में इस नेपाली भैया की नींबू चाय पीते हैं. इसका स्वाद तो जबरदस्त है ही, साथ-साथ यह स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक है. वहीं उन्हें दुकान में बैठे-बैठे भी रोज या भैया आकर चाय पिला देते हैं और कई बार ऐसा होता है कि जब यह भैया नहीं आते हैं तो घंटों इनका इंतजार करना पड़ता है.
.
FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 18:39 IST
[ad_2]
Source link