Search

November 1, 2025 12:06 am

शिवरात्रि पर धरनीपहाड़ स्थित मंदिर में हजारो श्रधालुओ ने की पूजा अर्चना

झारखण्ड सहित बंगाल , बिहार के लोग भी हुए शामिल

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): शिवरात्रि पर्व के अवसर पर बुधवार को आस्था व विश्वास का स्थल धरनीपहाड़ स्थित शिव मंदिर में श्रधालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां पंक्तिबद्ध होकर लोगो ने पूजा अर्चना किया। वही साफा होड़ ने भी आदिवासी परम्परागत रूप से पूजा अर्चना किया। करीब 250 वर्ष पूर्व स्थापित इस मंदिर में आने के लिए पूर्व में लोगो को काफी कष्ट झेलना पड़ता था , पर जिला प्रशासन के द्वारा पहाड़ पर मंदिर तक जाने के लिए करीब 464 सीडी का निर्माण किया गया है। काफी ऊंचाई रहने के बावजूद बच्चे , युवा व वयस्क श्रद्धालु काफी जोशोखरोश के साथ बाबा की मंदिर तक पहुंचने के लिए आहिस्ता -आहिस्ता चलते रहे। जहां पहाड़ में श्रधालुओ की विहंगम दृश्य देखी गई। श्रधालुओ में झारखण्ड सहित बंगाल व बिहार के श्रधालुओ को भी देखा गया। जहां मंदिर में पहुंचकर जलार्पण किया व पूजा अर्चना की। पुजारी नारायण पंडित , गोपाल पहाड़िया ने बताया कि यह मंदिर काफी पुरानी है। इस मंदिर को लेकर लोगो मे काफी आस्था व विश्वास रहा है। पूजा के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। वही शाम को शिव बारात निकाली जाएगी व संकीर्तन भी आयोजित होगी। इस अवसर पर दो दिवसीय मेला का भी आयोजन किया गया है। बताते चले कि झारखण्ड सरकार के द्वारा इस मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर पहल की जा रही है। जो पहाड़ो के बीच स्थापित इस स्थल की सौंदर्य औऱ बढ़ जाएगी।

img 20250226 wa00102896364233374784249
img 20250226 wa00112001225698539886562

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर