लावालौंग लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर हत्या और मारपीट के मामलों में वांछित तीन आरोपियों को लावालौंग थाना पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक चतरा के आदेश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत बुधवार को इन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की। इस दौरान तीनों आरोपी पकड़ में आ गए।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजू भुइयां, पिता चना भुइयां, ग्राम कोची ,सुरेंद्र गंझू, पिता गेंदा गंझू, ग्राम अनगड़ा उमेश गंझू, पिता गेंदा गंझू, ग्राम अनगड़ा सभी आरोपी लावालौंग थाना क्षेत्र के निवासी हैं और इन पर हत्या एवं मारपीट के गंभीर आरोप दर्ज था।छापामारी अभियान में थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा के साथ पु०अ०नि० वाज़िद अली, पु०अ०नि० विधायक प्रसाद यादव एवं सशस्त्र बल के जवान और चालक शामिल रहे।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में यह संदेश गया है कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता।
