Search

February 10, 2025 9:58 am

जुगिडीह मे तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के चंडालमारा पंचायत के जीबीसी बिंदास बॉय जुगिडीह के ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल खेल का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे झामुमो नेता सह जीप सदस्य समसून मुर्मू एवं प्रखंड उपाध्यक्ष जेम्स सुशील हेमब्रम शामिल हुई। इस प्रतियोगिता मे फाइनल खेला एफसी लोगांव मारिडीह वनम एफसी शिव स्टार गाड़ाटोला के बीच हुआ। जिसमे एफसी लोगांव मारिडीह की टीम ने एफसी शिव स्टार गाड़ाटोला को एक गोल से हराया। वही विजेता टीम को 20 हजार रुपये एवं उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये नगद देकर मुख्य अतिथि के हाथों पुरुषकृत किया गया। इस मौक़े पर लालमोहम्मद अंसारी, स्टीफन सोरेन,मीकाईल एवं क्लब के अध्यक्ष सुरेश सोरेन, सचिव कालिदास समेत सैकड़ो खेल प्रेमी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर