अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया प्रखंड सभागार कक्ष में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु मुखिया, ग्राम पंचायत सचिव एवं पंचायत स्तरीय तकनीकि विषेशज्ञ के तीन दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान बीपीआरओ त्रिदीप शील, मास्टर ट्रेनर सोहराब अली,प्रखण्ड समन्वयक सायेम अख्तर ने प्रशिक्षण में उपस्थित मुखिया, पंचायत सचिवों और तकनीकी विशेषज्ञों को मनरेगा योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रशासनिक स्वीकृति, जॉब कार्ड, डिजीटल हस्ताक्षर सहित अन्य कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर सोहराब अली द्वारा मनरेगा के मुख्य बाते मनरेगा क्या है , मनरेगा की आवश्यकता क्यों मनरेगा से संभावित लाभ दल, काम पाने की प्रक्रिया व जॉब कार्ड संबंधित जानकारी दी गयी। इसके अलावे काम एवं बेरोज़गारी भत्ता के लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। वहीं प्रोजेक्टर के माध्यम मनरेगा पोर्टल एवं पंजीकरण के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही प्रतिभागियों को पंचायत स्तर लॉगिन पोर्टल हेतु आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग करते हुए मनरेगा पोर्टल पर लॉगिन कर पोर्टल के बारे में जानकारी दिया गया। साथ ही मनरेगा सॉफ्ट में प्रविष्टि, कार्यों की स्वीकृति,कार्य की मांग,कार्य का आवंटन, मनरेगा सॉफ्टवेयर/ऐप में उपस्थिति दर्ज कराना, मनरेगा सूची को जेनरेट करना एव भुगतान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।