कुल 12 सत्रों का किया गया आयोजन
पाकुड़, महेशपुर, लिट्टीपाड़ा एवं पाकुड़िया प्रखंड में ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
सतनाम सिंह
ग्राम पंचायत विकास योजना 2024 के अन्तर्गत प्रखंड पंचायत संसाधन केंद्र एवं प्रखंड के सभागार कक्ष में पंचायती राज विभाग द्वारा जन योजना अभियान के तहत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल को दिया जाने वाला तीन दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हुआ। मास्टर ट्रेनर द्वारा सबकी योजना सबका विकास विषय पर पूरी जानकारी दी गई। इस दौरान ग्राम को सशक्त बनाने के लिए गरीब मुक्त और उन्नत आजीविका गांव, स्वास्थ्य गांव, बाल हितैषी, जल पर्याप्त, स्वच्छ और हरित, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, समाजिक रूप से सुरक्षित, सुशासन वाला गांव महिला एवं बाल हितैषी समेत नौ विषयों पर योजना चयन एवं सफल बनाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।
