विकास योजनाओं के चयन पर दिया गया जोर।
प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)पंचायत विकास योजना के तहत प्रखंड के सभागार भवन में आयोजित तीन दिवसीय ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के सदस्यों का द्वितीय फेज का प्रशिक्षण का समापन बुधवार को किया गया।आयोजित तीन दिवसीय के दौरान उपस्थित सहजकर्ता दल कर सदस्यों को मास्टर ट्रेनर प्रखंड समन्वयक अभिषेक गोंड,परेश कुमार भारती,बन्दना कुमारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कमल पहड़िया, इमरान आलम के द्वारा
जीपीडीपी के उद्देश्यों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्राम पंचायत विकास योजना संबंधित अपेक्षाएं एवं उद्देश्य, सहभागिता के लिए संबंधित नियम , सतत विकास लक्ष्य एवं उन विषयों के ऊपर समझ बनाना ,सतत विकास एवं हमारे क्षेत्र की समस्याओं के बीच संबंध , साझा पहलू पर सामाजिक मानचित्र और संसाधन मानचित्र के ऊपर समझ बनाना सभी के भागीदारी से सहयोगी पूर्ण वंचित परिवारों जैसे एकल महिला, वृद्ध विकलांग आदि का चिंहितिकरण विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई।मौके पर उपस्थित बीडीओ संजय कुमार ने बताया ग्राम पंचायत के समुचित विकास के योजनाओं का चयन किस प्रकार करना है तथा योजना चयन से सम्बंधित सभी आधारभूत बिदुओं पर विस्तार से चर्चा कर जानकारी दिया।