प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत सोमवार को प्रखंड के सभागार भवन में ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के सदस्यों का द्वितीय फेज का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ मास्टर ट्रेनर प्रखंड समन्वयक अभिषेक गोंद,परेश कुमार भारती, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कमल पहड़िया के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।मास्टर ट्रेनर परेश भारती ने उपस्थित सदस्यों को जीपीडीपी के उद्देश्यों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्राम पंचायत विकास योजना संबंधित अपेक्षाएं एवं उद्देश्य, सहभागिता के लिए संबंधित नियम , सतत विकास लक्ष्य एवं उन विषयों के ऊपर समझ बनाना ,सतत विकास एवं हमारे क्षेत्र की समस्याओं के बीच संबंध , साझा पहलू पर सामाजिक मानचित्र और संसाधन मानचित्र के ऊपर समझ बनाना सभी के भागीदारी से सहयोगी पूर्ण वंचित परिवारों जैसे एकल महिला, वृद्ध ,विकलांग आदि का चिंहितिकरण विषय पर विस्तृत जानकारी दी।ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जल सहिया, एक वीपीआरपी फैसिलिटेटर, विषय से संबंधित पंचायत स्थायी समिति के सदस्य वार्ड सदस्य अध्यक्ष एवं सदस्य को फ्रंटलाइन कार्यकर्ता के रूप में शामिल किया गया । ग्राम पंचायत के समुचित विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2025–2026 में सभी विभागों की योजनाओं का चयन किस प्रकार करना है तथा योजना चयन से सम्बंधित सभी आधारभूत बिदुओं पर विस्तार से चर्चा कर जानकारी दी।प्रशिक्षकों ने विभाग द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों की जानकारी विस्तार पूर्वक दिया गया। मौके पर कमरुल जमाल, राजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।