बजरंग पंडित
Also Read: सहकारिता विभाग का समारोह, उत्कृष्ट कार्य करने वाले लैंप्स सदस्य-सचिव और बैंक सेवियों को मिला सम्मान।
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने की। इस बैठक में चार प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया, जिसमें तीन की नियुक्ति की गई। नियुक्त व्यक्तियों में रमेश टुड़ और सुशांति हांसदा अनुसेवक के लिए, जबकि विकास मुर्मु लिपिक के लिए चुने गए। सभी नियुक्त व्यक्ति समाहरणालय संवर्ग से हैं। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला अनुकंपा समिति के तहत नियुक्ति के लिए प्रस्तावों पर विचार करना था। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तीन व्यक्तियों को नियुक्ति मिली, जो समाहरणालय संवर्ग से हैं।
Related Posts

गरीबों के रक्षक अजहर इस्लाम ने उठाया जिम्मेदारी भरा कदम, डॉक्टरों की लापरवाही से गंभीर गर्भवती महिला को दिलाया सही इलाज।

धनतेरस पर चमकी पाकुड़ की बाजारें — बर्तनों, प्रतिमाओं और दीयों की जबरदस्त खरीदारी, पुलिस रही मुस्तैद
