Search

February 10, 2025 8:07 am

उपायुक्त की अध्यक्षता में अनुकंपा के आधार पर तीन को मिली नियुक्ति।

बजरंग पंडित

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने की। इस बैठक में चार प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया, जिसमें तीन की नियुक्ति की गई। नियुक्त व्यक्तियों में रमेश टुड़ और सुशांति हांसदा अनुसेवक के लिए, जबकि विकास मुर्मु लिपिक के लिए चुने गए। सभी नियुक्त व्यक्ति समाहरणालय संवर्ग से हैं। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला अनुकंपा समिति के तहत नियुक्ति के लिए प्रस्तावों पर विचार करना था। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तीन व्यक्तियों को नियुक्ति मिली, जो समाहरणालय संवर्ग से हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर