पाकुड़िया थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव स्थित तीखे मोड़ पर मंगलवार को एक अज्ञात टेम्पो की मोटरसाइकिल से हुई जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद टेम्पो चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। घायलों की पहचान रानीपुर गांव (रद्दीपुर थाना क्षेत्र) निवासी जितेन हांसदा (पिता दिव्या हांसदा), साईमन बेसरा (पिता शिबू बेसरा) और उज्ज्वल हांसदा (पिता देविधन हांसदा) के रूप में हुई है। तीनों युवक राधानगर की ओर से मोटरसाइकिल से पाकुड़िया आ रहे थे, तभी सामने से आ रहा एक तेज रफ्तार टेम्पो अनियंत्रित होकर हरिपुर मोड़ पर उनकी बाइक से टकरा गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक सहायता देकर पुलिस को सूचित किया। एएसआई महादेव चौधरी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल तीनों को पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक डॉ. गंगा शंकर साह ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर बताई और बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। डॉक्टर के अनुसार, जितेन हांसदा का दाहिना पैर बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया है, वहीं साईमन बेसरा को सिर और पैर में चोटें आई हैं, जबकि उज्ज्वल हांसदा के सिर में गंभीर चोट लगी है। इस बीच पाकुड़िया थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो स्वयं अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और अज्ञात टेम्पो चालक की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
