[ad_1]
कैलाश कुमार/ बोकारो.छठ पर्व झारखंड में पूरे उल्लास और उमंग के साथ मनाया जाता है.जहां हर वर्ग के लोग उत्साह के साथ छठ पर्व की तैयारी करते हैं. वहीं, छठ घाट पर लोग परंपरागत कुर्ता पजामा के ट्रेडिशनल लुक काफी चलन होता है.ऐसे में बोकारो के सेक्टर 12 दुदींबाग बाजार में छठ पर्व को लेकर सस्ते दामों में विभिन्न वैरायटी के बेहतरीन प्रिंट वाले सुंदर कुर्ता की बिक्री की जा रही है.
दुकान के संचालक नंदलाल ने लोकल 18 को बताया कि खास छठ पर्व को लेकर उनके दुकान पर बच्चों से लेकर बड़ों तक विभिन्न वैरायटी रंग और प्रिंट के कुर्ता उपलब्ध है.जिसकी कीमत 150 रूपय से लेकर 700 रूपय तक है. इसके अलावा उनके दुकान पर लखनवी कुर्ते और पार्टी वियर कुर्ते कि भी बिक्री जाती हैं.जिसकी कीमत 350 रुपए से शुरू है.
150 रुपए से कर सकते हैं खरीदारी
छठ पूजा का माहौल को देखते हुए फिलहाल सबसे अधिक डिमांड पीले और नारंगी कुर्ते की है.जो युवाओं के बीच काफी प्रचलित है. कुर्ता के अलावा उनके दुकान पर पजामा भी उपलब्ध है.जिसकी कीमत 150 रूपय से लेकर 200 रुपय तक हैं. यह दुकान का सुबह 10:30 बजे से लेकर रात के 8:00 बजे तक संचालन करते है. साथ ही दुकान पर खरीदारी करने आई ग्राहक शीला देवी ने बताया कि छठ पर्व सबसे बड़े त्योहार में से एक है.जो हमारे संस्कृति और परंपरा को जोड़ता है.इसलिए वह अपने बेटे के लिए कुर्ता कि खरीदारी करने के लिए आई है.ताकि भारतीय परिधान में छठ पर्व उत्साह के साथ मना सके.
.
FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 15:44 IST
[ad_2]
Source link