Search

March 27, 2025 6:27 am

टाउन फीडर की बिजली आपूर्ति 12 जनवरी को रहेगी बाधित

पाकुड़: 33/11 केवी पाकुड़ विद्युत शक्ति उपकेंद्र से निकलने वाले 11 केवी टाउन फीडर की विद्युत आपूर्ति 12 जनवरी 2025 को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बाधित रहेगी। इस अवधि के दौरान टाउन क्षेत्र में डबल सर्किट लाइन बनाने के लिए तार खींचने एवं ब्रैकेट लगाने का कार्य किया जाएगा। साथ ही, तारों से सटी हुई टहनियों को काटने का काम भी किया जाएगा, ताकि भविष्य में विद्युत आपूर्ति सुचारु रूप से बनी रह सके। कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि यह कार्य उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। हालांकि, इस दौरान बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण उपभोक्ताओं को असुविधा हो सकती है, जिसके लिए बिजली विभाग ने खेद व्यक्त किया है। बिजली विभाग, पाकुड़ ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर