प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)बुधवार को पीरामल फाउंडेशन की ओर से आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता को लेकर 25 विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में सभी प्रधानाध्यापकों को बताया गया कि कैसे बच्चों का सीखने के स्तर में सुधार करना,हर महीने स्कूल प्रबंधन समिति का बैठक करना, स्टेकहोल्डर का बैठक करना,स्कूल प्रक्रिया में शामिल करना एवं ड्रॉपआउट बच्चों को लेकर अभिभावक एवं शिक्षक का बैठक करना,बच्चों का उपस्थिति शतप्रतिशत करने पर फोकस करना और साथ ही साथ बच्चों का पंजीकरण में वृद्धि करना आदि को लेकर प्रशिक्षण दिया!साथ ही बाल संसद सदस्य को सक्रिय करने और मोहल्ला क्लास पंचायत स्तर में शुरू करने का भी जानकारी दिया। प्रशिक्षण में उपस्थित पीरामल फाउंडेशन के प्रशिक्षक मीना कुमारी, फेलो राहुल कुमार, जितेंद्र विष्ट, बीईईओ अभिताभ झा और बीपीओ आतिश भट्टाचार्य मौजूद रहे।