पाकुड़ – झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा) रांची के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाकुड़ शेष नाथ सिंह की अध्यक्षता में मध्यस्थता विषय पर मेडिएटर अधिवक्ताओं के साथ बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में न्यायाधीश शेष नाथ सिंह ने मध्यस्थता प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि विवादों के समाधान में मध्यस्थता एक प्रभावी और समयबचाऊ तरीका है, जिससे पक्षकारों को शीघ्र न्याय मिल सकता है। उन्होंने मेडिएटर अधिवक्ताओं से अपनी भूमिका को गंभीरता से निभाने और अधिक से अधिक मामलों में मध्यस्थता को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रभारी सचिव विशाल मांझी समेत सभी मेडिएटर अधिवक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं को मध्यस्थता के व्यावहारिक पहलुओं और प्रक्रिया संबंधी दिशा-निर्देश भी दिए गए।

