सतनाम सिंह
न्यादर्श निबंधन प्रणाली के अन्तर्गत पाकुड़, गोड्डा, दुमका एवं साहेबगंज जिले के अंशकालिक प्रगणकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में उप निदेशक, जनगणना कार्य निदेशालय, झारखण्ड रांची से गजेन्द्र गुप्ता, सहायक निदेशक विवेक कुमार, सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड I गौरव कुमार, सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड II द्वारा सभी प्रगणकों को न्यादर्श निबंधन प्रणाली के महत्व के साथ-साथ जन्म एवं मृत्यु निबंधन को मोबाइल ऐप के माध्यम से दर्ज करने से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही प्रगणकों को उनकी जिम्मेदारियों, रिपोर्ट प्रेषण, एसआरएस एप पर ससमय ऑनलाइन रिपोर्ट प्रेषण के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान जिला सांख्यिकी कार्यालय से जितेन्द्र प्रसाद सिन्हा, जेएफआई रोहित सिंह अन्य कर्मी उपस्थित रहे।