Search

March 27, 2025 5:07 am

कालाजार रोग नियंत्रण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण की अध्यक्षता में आई आर एस प्रथम चरण कीटनाशक छिड़काव से संबंधित एस एफ डब्ल्यू एवं एफ डब्ल्यू को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण के दौरान छिड़काव से संबंधित टेक्निकल एवं कीटनाशक के महत्व के बारे में छिड़काव कर्मियों को बताया गया । इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया की प्रखंड के कुल 18 कालाजार प्रभावित गांवों में आई आर एस स्प्रे के तहत सिंथेटिक पाईरोथ्राइड 5 प्रतिशत नामक कीटनाशक का छिड़काव आगामी 18 मार्च से शुरू किया जाएगा । उन्होंने बताया कि कालाजार संक्रमित मादा बालू मक्खी के काटने से फैलता है जिसमें दो सप्ताह से अधिक बुखार मलेरिया रोधी दवा खाने पर भी ठीक नहीं होना , भूख नहीं लगना, वजन घट जाना, खून की कमी हो जाना, पिलहा का आकार बढ़ जाना एवं चमड़े का रंग काला हो जाना कालाजार का मुख्य लक्षण है । इस तरह के मरीजों को स्वास्थ्य कर्मी से संपर्क कर जांच एवं इलाज सभी सरकारी अस्पताल में मुफ्त किया जाता है साथ ही रोगी को 6600 श्रम क्षतिपूर्ति एवं चमड़े वाले रोगी को 4000 रुपये श्रम क्षतिपूर्ति दी जाती है । इस दौरान उन्होंने बताया की कीटनाशक का छिड़काव तकनीकी रूप से करने से कालाजार रोग 80 प्रतिशत तक खतम किया जा सकता हैं। यह कीटनाशक एक बार छिड़काव करने से 75 दिन तक इसका असर दीवाल में रहता है। यह कीटनाशक घर के सभी कमरों में जैसे खाना बनाने वाला कमरा, सोने वाला कमरा,पूजा घर एवं गौशाला में छिड़काव करने से कालाजार रोग फैलाने वाले बालू मक्खी मर जाती है । मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत , केटीएस संजय मुर्मू , पीरामल फाउंडेशन के प्रभात रंजन , प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात दास ,एमपीडब्ल्यू एवं सभी छिड़काव कर्मी में उपस्थित थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर