राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): कृषि क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण को लेकर मंगलवार को घाघरजानि स्थित प्रखंड कार्यालय सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई। झारखण्ड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलोपमेन्ट एजेंसी द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ अंचलाधिकारी मनोज कुमार , डा. मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमे काफी संख्या में कृषक उपस्थित थे। केवीके पाकुड़ हेड डा. संजय ने उपस्थित कृषको को जानकारी देते हुए बताया कि आज के तकनीकी दौर में कृषि क्षेत्र में भी नई नई तकनीकी के साथ ऊर्जा को दक्ष तरीके से उपयोग करना एक चुनोती बनी हुई है। ज्रेडा द्वारा किसानों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक व उनके क्षमता विकास के लिए कृषि कार्य की नई नई विधि बताई जा रही है। कृषको द्वारा कृषि कार्य मे आवश्यक उपकरण व घरेलू जीवन मे प्रयोग होने वाले उपकरणों में ऊर्जा बचत की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकी रूप से खेती करना आवश्यक है। वही अंचलाधिकारी ने कहा कि कृषि क्षेत्र को विकसित व आधुनिक बनाने के उद्देश्य से काफी प्रयास की जा रही है। जिसमे तकनीकी सहयोग से कृषको को लाभ मिलेगा। इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्या मालतो , आत्मा के बीटीएम मो. जुनैद सहित सभी कृषक मित्र उपस्थित थे।