Search

December 22, 2025 12:48 am

दूरदराज़ गांवों तक पहुंचेगा इलाज, जिले को मिली 6 चलती-फिरती अस्पताल वैन।

पाकुड़। जिले के ग्रामीण और सुदूरवर्ती इलाकों में अब इलाज के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। मंगलवार को विधायक महेशपुर एवं लिट्टीपाड़ा, उपायुक्त मनीष कुमार सहित प्रशासनिक व जनप्रतिनिधियों ने जिले में संचालित 6 मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये सभी वैन अलग-अलग प्रखंडों से टैग की गई हैं, ताकि जरूरतमंद क्षेत्रों तक सीधी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें। उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट उन इलाकों में नियमित रूप से जाएंगी, जहां स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचना मुश्किल है। प्रत्येक वैन चलते-फिरते छोटे अस्पताल की तरह काम करेगी। इसमें एमबीबीएस डॉक्टर, नर्स और एएनएम की तैनाती की गई है। वैन में प्राथमिक उपचार, आवश्यक दवाइयां और मूलभूत जांच की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि इस पहल से जिले के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित होगी और ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था में बड़ा सुधार आएगा। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, सांसद प्रतिनिधि एवं विधायक प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर