राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): डांगापाड़ा चौक में रविवार अपरान्ह ट्रक के चपेट में आने से बाइक में सवार देवपुर निवासी उत्तम रविदास व रोनित दास अमड़ापाड़ा घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगो द्वारा इलाज के लिए सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी सूचना मिलने साथ घटनास्थल पहुंचे एएसआई सुरेश उरांव व पुलिसबल ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या जेएच 092 – 1346 गोड्डा से सागरदिघी बंगाल की ओर सीमेंट लोड करने जा रहा था। इस बीच चौक में मोहनपुर की ओर से आ रहे बाइक संख्या जेएच 16 सी 9108 से टकरा गया। जिससे बाइक में सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गया। वही बाइक भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक चालक पालोजोरी दुमका निवासी मुख्तार अंसारी ने बताया कि वाहन काफी धीमी गति से ले जाया जा रहा था कि बाइक ने टक्कर मार दिया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बहरहाल डांगापाड़ा चौक में अतिक्रमण के कारण दुर्घटनाओं की सिलसिला जारी है।