अक्षय कुमार सिंह की रिर्पोट
रामगढ़। राधा गोविंद विश्वविद्यालय प्रांगण में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा दो दिवसीय 17 जनवरी एवं 18 जनवरी 2025 को को यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट के प्रथम दिन में खेल का उद्घाटन विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। टूर्नामेंट की शुरुआत कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल के स्वागत भाषण से हुआ।उन्होंने सभी टीमों को खेल के भावना से खेलने के लिए सलाह दी। कुलाधिपति बी एन साह ने कहा की खेल से आपस मे साझा काम करने,टीमवर्क कौशल और संघर्ष की महत्वपूर्ण सीख मिलती है। सचिव प्रियंका कुमारी ने अपने संबोधन में कहा की यह खेल हमे सिखाता है कि हम सब भारतीय समृद्धि ,एकता, और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा है। कुलपति प्रो (डॉ) रश्मि ने सभी टीमों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि जीवन में ऊंचे मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। पहले दिन स्नातक (अंग्रेजी) और डीफार्म के बीच मैच खेला गया जिसमें स्नातक (अंग्रेजी) विजयी रहा। दूसरा मैच शारीरिक शिक्षा और इंजीनियरिंग विभाग के बीच खेला गया जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग के टीम वीजयी रहा। तीसरे में महिला टीम शारीरिक शिक्षा एवं स्नातक (अर्थशास्त्र) विभाग के बीच खेला गया जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग के टीम विजयी रहा। मैच का कमेंट्री शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र अजय कुमार और विकाश कुमार ने की। मौके पर वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार,प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार,विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष,व्याख्यातागण, कर्मचारीगण एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।


