बजरंग पंडित
महेशपुर थाना क्षेत्र के हाथीमारा गांव में जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज व मारपीट करने को लेकर दो अलग-अलग मामला दर्ज की गई है. वही वादी हाथीमारा गांव निवासी संजय राय ने थाने में दिए गए लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते 17 नवंबर को शाम करीब 5:00 बजे उसकी मां कलावती देवी खूट्टे से बकरी लाने के लिए गई थी. इसी दरम्यान हाथीमारा गांव निवासी सेनका राय, मनोज राय, बासोनी देवी पहले से ही घात लगाकर उक्त रास्ते पर किनारे बैठे हुए थे. मेरी मां कलावती देवी बकरी लेकर आने के दौरान उन लोगों के सामने पहुंची तो सभी ने मारपीट एवं गाली गलौज शुरू कर दिया. मां के कपड़ा फाड़ दिया तथा बाल पड़कर रास्ते पर घसीटने लगा. तो मेरी मां जान बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगी. मां की आवाज को सुनकर मैं जैसे ही दौड़कर आया तो सेनका राय ने बांस का बाहुक से जान मारने की नीयत से सिर पर मार दिया. जिससे मेरा सिर फट गया एवं लहूलुहान हो गया. जिसके बाद जमीन पर गिर गया. एवं गले मे आठ आना वजन का सोने का हार एवं मेरे पॉकेट में 2100 रुपए छीन लिया. छीनकर तीनों अपना घर भाग गया. वादी के लिखित आवेदन के आधार पर महेशपुर थाने में तीन लोगों के खिलाफ।सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज की गई है.
वहीं दूसरी पक्ष के के वादिनी हाथीमारा गांव निवासिनी बासोनी देवी ने थाने में लिखित आवेदन देकर उल्लेख किया है कि बीते 17 नवंबर शाम करीब 4:30 बजे हाथीमारा गांव निवासिनी कलावती देवी अपना बकरी को हमलोगों का खेत मे लगे धान में घुसा दी थी. जिसको लेकर हम लोगों में कुछ बात बाती हो गई थी. बाद में हम लोग अपना-अपना घर चले गए. करीब आधा घंटा बाद संजय राय और सूर्या राय दोनों हाथीमारा गांव निवासी है. दोनों घर का दरवाजा पर आया और काफी अश्लील भाषा में गाली गलौज देने लगे. वही संजय राय बोल रहा था कि मेरा मां से क्यों झगड़ा की हो. दोनों काफी नशा में थे. जब मैं गाली देने के लिए मना की तो दोनों मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगे और बाल पड़कर जमीन में घसीटने लगे तथा मेरा साड़ी फाड़ दिया. जब आसपास के लोग जमा होने लगे तो भाग गया. वादिनी के लिखित आवेदन के आधार पर स्थानीय थाने में दो लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज की गई है.