राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): झामूमो झारखण्ड चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट की फाइनल मुकाबला बुधवार को जबरदहा स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित हुई। जिसमें उधवा टीम ने धुलियान को हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया। 16 ओवर की इस टूर्नामेंट में क्षेत्र के नामीगिरामी 16 टीम ने भाग लिया था। फाइनल टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि ख्यात समाजसेवी लुत्फुल हक के पुत्र अकीबुल शेख के द्वारा किया गया। खेल के दौरान टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे उधवा टीम ने निर्धारित ओवर में 225 रन जोड़ा। वही इसके जवाब में उतरे धुलियान टीम सभी विकेट खोकर 137 रन में ही ढेर हो गया। इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ दी मैच उधवा टीम के अविनाश कुमार बने। वही मैन ऑफ द सीरीज धुलियान टीम के एबरार खान बने। वही वेस्ट कीपर अनवर शेख धुलियान को चुना गया। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसमे विजेता टीम को शील्ड सहित एक लाख की राशि , उप विजेता को 70 हजार सहित सेमि फाइनल में पहुंचे दो टीम को 10-10 हजार की राशि दी गई। इस टूर्नामेंट की सफल आयोजन में आयोजक कमिटी के अध्यक्ष विकास रविदास , जितेंद्र दास ,कुंदन दास , विक्की दास , शामा दास , वीरेंद्र दास आदि की अहम भूमिका रही। बताते चले कि झामूमो की बैनर तले इस खेल का आयोजन वर्षो से होते आ रहा है।