Search

February 7, 2025 4:19 am

प्रोजेक्ट परख के तहत प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन।

राजकुमार भगत

शनिवार को रविन्द्र भवन टाउन हॉल में प्रोजेक्ट परख के अंतर्गत उच्च/ उच्चतर विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की। इस कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी शिक्षकों से कहा कि बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, प्रत्येक दिन क्वेश्चन सेट का रिवीजन एवं डिस्कशन कराने का निर्देश दिया। जिस विद्यालय में शिक्षकों की कमी है वहां ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था की जा रही है। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती, एडीपीओ पीयूष कुमार, उच्च/ उच्चतर विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षक समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर