बजरंग पंडित
पाकुड़। पाकुड़ जिला अंतर्गत मदरसा रहमानिया मुनिरिया नया अंजना (मनीरामपुर) सह एम.एम.आई. अकादमी में ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए मुखिया मुजीबुर रहमान के नेतृत्व में छात्र, छात्राओं के बीच ऊनी कपड़ों का वितरण किया गया। इस पहल से छात्रों और अभिभावकों ने मुखिया की इस पहल को काफी सरहनीय कदम बताया है। कार्यक्रम में मदरसे के प्रधान शिक्षक मौलाना मुहीबुल्लाह फैजी, मौलाना लुत्फुर रहमान कासमी, वाहीदुर रहमान, खुर्शीद आलम, जवाहर शेख, रहमतुल्ला साहब, अताउर रहमान और अंसारुल शेख विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुखिया मुजीबुर रहमान ने कहा कि ठंड के इस मौसम में जरूरतमंद छात्रों की सहायता करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि समाज में बच्चों को शिक्षित और जागरूक बनाना सभी की जिम्मेदारी है। मौलाना मुहीबुल्लाह फैजी ने इस नेक पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्य समाज में सामूहिक एकता और परोपकार की भावना को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने गर्म कपड़े मिलने पर खुशी जाहिर की और सभी ने मुखिया मुजीबुर रहमान का आभार व्यक्त किया। इस पहल को क्षेत्र में एक सकारात्मक उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है।