एस कुमार
महेशपुर-शहरग्राम मुख्य सड़क के ग्वालपाड़ा गांव के समीप सड़क पर जल जमाव को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने महेशपुर- शहरग्राम मुख्य सड़क को घण्टो जाम कर दिया. सड़क जाम सुबह आठ बजे से 11 बजे तक रहा. वही ग्रामीणों का कहना था कि ग्वालपाड़ा गांव के सड़क के समीप एक 17 कट्ठा का पोखर था. जिसे गांव के ही कुछ लोगों ने मिट्टी से बंद कर दिया गया है, ग्वालपाड़ा गांव के कई घर का पानी पोखर में ही बहाया जाता था. पोखर बंद किये जाने के बाद घर का गंदा पानी सड़क पर दिनभर बहता रहता है. जिसको लेकर ग्रामीण सहित राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. उधर जाम की सूचना मिलते ही महेशपुर थाने के एएसआई बिपिन कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पहुँचकर मौजूद भीड़ को काफी समझाया लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम को नहीं हटाते हुए त्वरित नाले को लेकर समाधान करने की बात पर अड़े रहे. वही सीओ संजय कुमार सिन्हा भी दलबल के साथ घटना स्थल पहुँचकर ग्रामीणों की समस्या को सुना. जिसके बाद सीओ ने जेसीबी मशीन के माध्यम से घर के पानी को फेंकने के लिए उक्त पोखर में गड्ढे कर उपयोग करने के आश्वासन के बाद तीन घण्टे बाद सड़क जाम हटवाया।