Search

March 14, 2025 9:01 pm

असकंधा और सहेबनगर गांव के ग्रामीणों ने पशुधन योजना की राशि हड़पने का लगाया आरोप।

महेशपुर प्रखंड के असकंधा गांव व सहेबनगर गांव के दर्जनों ग्रामीणों के द्वारा पशुधन योजना का राशि हड़पने को लेकर डीसी पाकुड को शिकायत की गई थी. जहां सोमवार शाम को एसडीओ पाकुड़ साईमन मरांडी, प्रभारी पशुपालन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा व महेशपुर सीओ संजय कुमार सिन्हा असकांधा पंचायत भवन पहुंचे. जहां पदाधिकारियों ने संबंधित लाभुकों से पशुधन योजना की राशि हड़पने को लेकर पूछताछ की गई. इस दौरान पशुधन योजना के लाभुकों ने उपस्थित अधिकारियों से असकंधा गांव के फुरकान अंसारी व जाकिर हुसैन के खिलाफ पशुधन योजना का राशि हड़पने का शिकायत किया. वही लाभुकों के बैंक अकाउंट को होल्ड लगाए जाने को लेकर अधिकारियों ने जांच की. अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट उपायुक्त पाकुड़ को सौंपी जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर