[ad_1]
आकाश कुमार/जमशेदपुर. लोह नगरी जमशेदपुर में भी ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है और इसी के साथ सभी शहर वासियों को एक बेहतरीन कंफर्टेबल और ट्रेंडी स्वेटर या जैकेट की तलाश हमेशा रहती है. इसी को पूरा करने के लिए हर साल की तरह इस साल भी जमशेदपुर के गोलमुरी सर्कस मैदान में तिब्बत मार्केट लग चुका है. लोकल 18 को बताते हुए तिब्बती मार्केट के मैनेजर टॉप ग्वाल ने बताया कि वे लोग पिछले कई साल से जमशेदपुर में इस मार्केट को लगा रहे हैं. इस साल कुल 90 दुकानदार अगले 25 जनवरी तक यहां मार्केट लगाएंगे, जो लोग तिब्बत हिमाचल कर्नाटक और सिक्किम जैसे क्षेत्रों से यहां पर आए हैं.
इस साल ये है खास
तिब्बत मार्केट जमशेदपुर के लोगों के लिए हर साल एक नया और ट्रेंडी आउटफिट लेकर आता है. वैसे ही इस साल लोगों में डेनिम जैकेट के प्रति रुझान अधिक देखने को मिल रही है. यह जैकेट देखने में काफी स्टाइलिश और यूनिक लुक देता है और इसे जींस कपड़ों से बनाया जाता है, जो देखने में काफी हटके लगता है .इसकी बनावट इस तरह की गई है कि बाहर से स्टाइलिश और अंदर से बिल्कुल गरम रखता है.
यहां जानें रेट
डेनिम जैकेट आपको जेंट्स, लेडिस और बच्चों के लिए उपलब्ध है. इसकी कीमत मात्र 1500 रुपए से लेकर 2500 रुपए तक है, जो एक्स्ट्रा स्मॉल से लेकर एक्स्ट्रा लार्ज तक अवेलेबल है. इसके अलावा इसमें काफी कलर ऑप्शन भी है .जैसे ब्लू, ब्लैक, ग्रीन, ब्राउन व अन्य. जैकेट लेने आए राजू ने बताया कि वह हर साल तिब्बत मार्केट से जैकेट लेते हैं, लेकिन इस साल उनकी नजर डेनिम जैकेट पर पड़ गई और वह उनके दीवाने हो गए क्योंकि उनके ऊपर वह जैकेट काफी ज्यादा खिल रही थी.
.
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Winter
FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 12:46 IST
[ad_2]
Source link