Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:03 am

Search
Close this search box.

सभी पंचायतों में सप्ताहिक पंचायत दिवस का हुआ आयोजन

राजकुमार भगत

पाकुड़। जिले के सभी पंचायतों में गुरुवार को जिले के सभी पंचायतों में सप्ताहिक पंचायत दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा ग्रीन राशन कार्ड निर्माण, सोना सबरन धोती-साड़ी योजना, फुलो झानों आर्शिवाद योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, किसान क्रेडिट कार्ड, ई श्रम पोर्टल पर श्रमिक निबंधन, जेएसएलपीएस द्वारा महिला समूह गठन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि पंचायत दिवस कार्यक्रम के माध्यम से शिकायतों के निष्पादन, योजनाओं से नए लाभुकों को लाभांवित किया जा रहा है। साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी के अलावा शिकायतों का निष्पादन के साथ योग्य लाभुकों को जोड़ते हुए सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित भी किया जा रहा है। जिला प्रशासन की सोच है कि सभी सुयोग्य लाभुकों को सरलता पूर्वक योजनाओं का लाभ मिले। इसी सोच को लेकर जिला के सभी पंचायतों में सप्ताहिक पंचायत दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने बताया कि अब आमजन को सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, प्रशासन योजनाओं का लाभ देने के लिए पंचायत में पहुंच लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर