Search

October 17, 2025 10:34 am

जहां होना था खेल, वहां बिक रही शराब, मैदान बना शराबियों और जुआ का अड्डा,पुलिस बनी मूकदर्शक।

मैदान में गेंद नहीं, जाम टकरा रहे लोग, हिरणपुर का फुटबॉल स्टेडियम बना गंदगी और अपराध का केंद्र।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): जबरदहा स्थित फुटबॉल स्टेडियम गुरुवार साप्ताहिक हाट को अवैध शराब का मंडी बन जाता है। वही इस स्टेडियम में अवैध शराब के साथ साथ बेख़ौफ़ होकर जुआ भी खेला जाता है। जिसमे असमाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है। हाट के दिन स्टेडियम में दर्जनों की संख्या में लोग महुआ शराब की बिक्री बेख़ौफ़ होकर करते है। जहां शराबियो का अखाड़ा बना रहता है। देरशाम तक अवैध शराब की बिक्री होती है। जहां असमाजिक तत्वों का भी जमावड़ा रहता है। स्टेडियम में चंहुओर शराब ही शराब बेचते देखा जा रहा है। भयवश लोग कुछ विरोध नही कर पाता है। हाट के अलावे अन्य दिन हटिया परिसर में शराब की बिक्री नियमित होती है। जिसकारण सभ्य लोग उस ओर आवागमन करने में हिचकते है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन व उत्पाद विभाग द्वारा पूर्व में कई बार कार्रवाई किया गया गया था , पर अभी तक इसका असर नही पड़ा है। स्टेडियम में शराब की बिक्री किये जाने से चारो ओर गन्दगी फैल रही है। वही इस स्टेडियम में जुआ का खेल भी निरन्तर जारी है। झुंड के झुंड जुआरी इस स्थल पर जुआ खेलते आ रहे है। उधर डांगापाड़ा हटिया परिसर में भी अवैध शराब की बिक्री जारी है। जहां देरशाम तक शराबियो के साथ साथ असमाजिक तत्वों का मजमा लगा रहता है। चौक के एक घर मे तो विदेशी शराब की बिक्री भी की जा रही है। जो मनमानी कीमत से शराब को बेचा जा रहा है। इस अवैध कारोबार की आड़ में अपराध भी हो रहा है। इस पर अंकुश लगाना नितांत आवश्यक है। इस सम्बंध में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक विक्रम कुमार ने बताया कि जल्द ही छापेमारी कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अवैध शराब की कारोबार किसी भी हालात में चलने नही दिया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर