*स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम बड़ा कुटलो गांव पहुंचकर लगाया कैंप*
प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा(पाकुड़) प्रखंड के जोरडीहा पंचायत अंतर्गत बड़ा कुटलो गांव में विगत गुरुवार को अज्ञात बीमारी से लिट्टीपाड़ा के बड़ा कुटलो गांव में पांच नाबालिक की मौत शीर्षक के साथ जीडी न्यूज लाइव में प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था जिसका असर महज कुछ ही घंटो में देखने को मिला।उक्त खबर के प्रकाशित के बाद उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल के निर्देश पर डीएमओ के.के. सिंह, बीडीओ श्रीमान मरांडी, चिकित्सा प्रभारी डॉ मुकेश बेसरा बड़ा कुटलो गांव पहुंचकर लोगों से आवश्यक जानकारी लिए।साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर बीमार से ग्रसित पचास लोगों का ईलाज किया। जिसमें नौ लोगों का मलरिया पॉजिटिव पाया जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा में एडमिट कराया गया जहां डॉक्टरों की देखरेख में सभी का ईलाज जारी है। डीएमओ के. के. सिंह ने बताया कि उक्त गांव के नौ लोग जो मलरिया पॉजिटिव पाया गया है उन्हें अस्पताल में एडमिट कर ईलाज किया जा रहा हैं साथ ही बड़ा कुटलो गांव में स्वास्थ विभाग कैंप के माध्यम से लोगों का ईलाज शुरू कर दी है।